मथुरा के श्री राजाधिराज द्वारकाधीश मंदिर प्रबंधन समिति ने बाहर के फूल मंदिर में लाने पर लगाया प्रतिबंध फूल विक्रेताओं का छलक दर्द
आपको बताते चलें मथुरा के विश्व प्रसिद्ध श्री द्वारकाधीश मंदिर में मंदिर प्रबंधन समिति ने बाहर से फूल अथवा अन्य प्रसादी अंदर लाने पर लगा दिया है प्रतिबंध मंदिर के अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया ये पुष्टि मार्गीय संप्रदाय का मंदिर है इसमें बाहर से कोई भी फूल अथवा प्रसादी ठाकुर जी पर नहीं चढ़ाई जाती है अशोक शर्मा,फूल विक्रेताओं ने बताया कि हम २० साल से फूल बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं अब हम कहां जाएं