पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में साफ तौर पर दिखाई लगा है । कान्हा की नगरी में इस मौसम का आज सबसे घना कोहरा देखने को मिला जहां देर शाम से ही ग्रामीण इलाकों के साथ साथ मथुरा शहर पूरी तरह कोहरे की घनी चादर में लिपट गया ।
कोहरे का आलम इस कदर था कि विजिबिलिटी जीरो थी और कुछ दूर पर भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था जिसके चलते वाहन स्वामी को वाहन चलाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था ।
कोहरे के चलते जहां वाहन रेंग रेंग कर कतार बद्ध होकर चल रहे थे वही कोहरे की घनी चादर ने रेल संचालन को भी बुरी तरीके से प्रभावित किया हुआ था । कोहरे के चलते रेल के पहियों की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है जिसके चलते ट्रेन भी कई कई घंटे लेट चल रही हे जिसकी वजह से रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की काफी भीड़ दिखाई दे रही है ।
एक यात्री ने बताया कि वह ग्वालियर से गिर्राज जी की परिक्रमा लगाने आए थे सुबह जब आए तब भी ट्रेन काफी लेट थी और अब जब वह ग्वालियर जा रहे है तब भी ट्रेन 6 घंटे देरी से आ रही हे ।
एक तरह कोहरे से लोग परेशान दिखाई दे रहे हे वही कुछ लोग इसे भी कोहरे की चादर का नजारा देखने के लिए सड़कों पर घूमते हुए नजर आए । उन्होंने बताया कि आज सबसे अधिक कोहरा पड़ रहा है पूरे ब्रज की तस्वीर अलग अलग दिखाई दे रही है और इसी का आनंद लेने के लिए वह धीरे-धीरे पूरे शहर का भ्रमण कर रहे हैं और आनंद ले रहे हैं