डीएम आवास के पास अपरहणकर्ताओं से हाथरस पुलिस और एसटीफ की मुठभेड़,एक बदमाश के लगी गोली,जिओ फाइबर के मैनेजर को अपरहण कर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया,
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से जिओ फाइबर के मैनेजर के अपरहण कर्ताओं से हाथरस पुलिस और एसटीफ की मुरादाबाद में मुठभेड़ हो गई।पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज को सकुशल के चंगुल से छुड़ा लिया।वही पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के कंधे पर गोली लगने से वह घायल हो गया।पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है
आपको बता दे कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के नवल नगर कॉलोनी में रहने वाले जिओ कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज के अपहरण और टिल्लू ताजपुरिया गैंग के नाम से 20 लाख रुपये फिरौती मांगने के बाद हाथरस पुलिस बेहद सतर्क थी। हाथरस पुलिस की कई टीमें और सर्विलांस, एसओजी के साथ-साथ एसटीएफ तक इसके खुलासे में लगी हुई थी। अपहरणकर्ताओं की कई बार फोन पर पत्नी से बात हुई। पत्नी ने आर्थिक स्थिति कमजोर होने का हवाला देकर दो-तीन लाख रुपये के इंतजाम की बात कही थी। बदमाश इतनी रकम लेने को ही तैयार हो गए थे। अपहरणकर्ताओं ने तीन लाख रुपये लेकर जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज की हत्या की तैयारी कर ली थी।
मुरादाबाद में बस स्टैंड पर बदमाशों ने पिता और भाई को रकम लेकर बुलाया। पैसे लेकर बदमाश भाग रहे थे, कि हाथरस पुलिस और एसटीएफ की टीम ने उन्हें घेर लिया। मुठभेड़ में एक बदमाश गिरफ्तार कर लिया। शेष की तलाश जारी है। अपरहणकर्ता गैंग के सदस्य अल्मोड़ा, बुलंदशहर, गाजियाबाद के हैं। सभी लोग एक जनवरी को सिकंदराराऊ में थे। वहां शराब पीने के दौरान उनका अभिनव से विवाद हुआ तो उसे वह उसे कार में डालकर ले गए। इसके बाद फिरौती लेने की योजना बनाई। बदमाशों ने मुरादाबाद में बस स्टैंड पर स्वजन को बुलाया। साथ में काेई पुलिसकर्मी तो नहीं, इसके लिए बार-बार वीडियो काल करते देख रहे थे। सुबह पांच बजे करीब बदमाशों ने रकम ले ली और कार दौड़ा दी। पुलिस अौर एसटीएफ ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी। इसके बाद डीएम आवास के पास पुलिस कार को छोड़कर भाग गए। एक बदमाश के गोली लगी है। अन्य की तलाश जारी है।
अपरहण कर्ताओं और यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट और हाथरस पुलिस की मुरादाबाद में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज सकुशल बरामद कर लिया है।मुठभेड़ में एक बदमाश विशाल की गर्दन में लगी गोली,घायल बदमाश के अलावा उसके दो साथी सुजल कुमार, करण बिष्ट को भी गिरफ्तार किया है।वारदात में इस्तेमाल स्विफ्ट कार,50 हज़ार रुपए, मोबाइल फोन, स्कूटी बरामद,वारदात में कुल नौ आरोपी शामिल थे।पुलिस ने अब तक कुल तीन आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। बाकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया।