हाथरस पीड़िता के घर के बाहर खड़ंजा उखाड़ाः सीआरपीएफ ने रोका, ठेकेदार बोला- 4 साल से नहीं हुआ पेमेंट, कर लूंगा आत्महत्या
हाथरस के गांव बूलगढी में आज उस समय अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब एक ठेकेदार पीड़ित परिवार के घर के बाहर लगा खड़ंजा उखड़वाने लगा। इस मौके पर वहां भीड़ एकत्रित हो गई और पीड़ित परिवार के घर पर मौजूद सीआरपीएफ भी वहां आ गई। इन लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया। इस दौरान ठेकेदार ने कहा- पिछले 4 साल से सवा चार लाख रुपए पेमेंट रुका हुआ है। मैं परेशान हो गया हूं, अब मैं आत्महत्या कर लूंगा।
बता दें कि सितंबर 2020 में इस गांव में एक दलित युवती के साथ दरिंदगी हुई थी। मामला काफी सुर्खियों में रहा था। पूरा विपक्ष इस मामले में कूद पड़ा था और योगी सरकार घिर गई थी। उसे समय आरोपियों पर गैंगरेप और हत्या का मुकदमा कायम हुआ था, लेकिन बाद में न्यायालय ने एक आरोपी को गैर इरादतन हत्या का दोषी माना था और तीन आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया था।
4 साल से फंसा हुआ है पेमेंट
उस समय एक ठेकेदार सतीश शर्मा ने इस परिवार के घर तक करीब 100 मीटर का खड़ंजा लगाया था। आज सतीश लेवर को लेकर वहां पहुंच गए और खड़ंजा उखड़वाने लगे। कुछ लोगों ने जब उन्हें रोका तो उनका कहना था कि इस काम का पिछले 4 साल से सवा चार लाख रुपए पेमेंट रुका हुआ है और वह अधिकारियों के चक्कर लगा लगाकर परेशान है। अभी तक पेमेंट नहीं हुआ।
इसलिए वह इसे उखड़वा रहे हैं। सतीश का कहना था कि यदि पेमेंट नहीं मिला तो वह आत्महत्या के लिए मजबूर हो जाएंगे। बाद में सीआरपीएफ ने समझा बुझाकर उन्हें वहां से भेजा और खड़ंजे को उखाड़ने नहीं दिया।